मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1450 नए मामले, 13 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1450 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,10,374तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,300 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा, शहडोल, नीमच, एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के 1,416 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 771 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 524, उज्जैन में 100, सागर में 142, जबलपुर में 226 एवं ग्वालियर में 182 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 560 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 375, ग्वालियर में 73 और जबलपुर में 50 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,10,374 संक्रमितों में से अब तक 1,93,187 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,887 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को ठीक होने के बाद 1,5698 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा