पुडुचेरी में कोरोना के 147 नए मामले आए, कुल मामले 34,482 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2020

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लगातार दूसरे दिन कोविड​​-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्ण राव ने मंगलवार को एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस महीने में पहली बार 18 अक्टूबर को कोई मौत नहीं हुई थी, पिछले दो दिनों में भी कोई मौत नहीं हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 588 है। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना के 144 नए मामले, कोई मौत नहीं

उन्होंने कहा कि 3,570 नमूनों की जांच में संक्रमण के 147 नए मामलों का पता चला, जिससे कुल मामले बढ़कर 34,482 हो गए। उन्होंने बताया कि हालांकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,741 है, जबकि 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 163 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.71 प्रतिशत और 87.45 प्रतिशत है। अब तक कोविड-19 के लिए 2.93 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सावधानी बरतना कम नहीं करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए