पुडुचेरी में कोरोना के 144 नए मामले, कोई मौत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2020 1:04PM
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में इस महीने में दूसरी बार कोविड-19 के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है। 18 अक्टूबर को संक्रमण से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली थी और सोमवार को भी किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं। कुल 1,059 नमूनों की जांच के अंत में 144 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 34,336 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 189 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कुल नए मामलों में से, पुदुचेरी में 127 मामले आए हैं, इसके बाद कराईकल में दो, यानम में पांच और माहे में 10 मामले सामने आए हैं। मोहन कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर और मरीजों के ठीक होने की दर क्रमशः 1.71 प्रतिशत और 87.34 प्रतिशत है। अब तक कुल 2.92 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,336 है, जबकि 29,990 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अब 3,758 मरीजों का इलाज चल रहा है और 588 मरीजों की मृत्यु हुई है।Puducherry reports no fresh fatality due to #COVID19 for second time this month; 144 new cases take coronavirus tally to 34,336: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़