दिल्ली के द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 15 विदेशी नागरिकों को वापस भेजा गया: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

दिल्ली पुलिस ने नाइजीरिया के 13 और दो बांग्लादेशी समेत 15 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है जो देश में अवैध रूप से रह रहे थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये विदेशी नागरिक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में अवैध रूप से रह रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो वैध वीजा के बिना भारत में ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में अलग-अलग अभियानों के दौरान पुलिस की कई टीमों ने 13 नाइजीरियाई और दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘ये लोग वैध दस्तावेजों के बिना भारत में ठहरे हुए पाए गए। इन्हें विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनके निर्वासन का आदेश दिया गया। इसके बाद इन्हें निरुद्ध केंद्र भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना