तमिलनाडु में भारी बारिश से दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

कोयंबटूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के कई मकानों पर गिरने से 10 महिलाओं सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की 15 फुट लंबी दीवार सुबह करीब पांच बजे नजदीकी घरों की छत पर गिर गई, जिससे घरों में सो रहे लोग अंदर ही दब गए।

 

दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शव बाहर निकाले। बचाव अभियान अभी जारी है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि आज तड़के हुए हादसे में दो नाबालिग सहित 15 लोग मारे गए। बयान में उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए राज्य आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam