राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत, 2021 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1694 तक पहुंच गया। जबकि 2021 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,65,240 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1694 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 342, जोधपुर में 160, बीकानेर में 126, अजमेर में 122, कोटा में 109, भरतपुर में 86 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,41,835 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,65,240 हो गयी जिनमें से 21,711 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 387, बीकानेर में 293, जोधपुर में 271, अलवर में 126, अजमेर में 109, कोटा में 90, नागौर में 86, चूरू में 82, उदयपुर में 72, भरतपुर में 60 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Czar Kasparov Taunt on Rahul Gandhi | एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में शामिल होते हुए नहीं देख सकता, शतरंज के महारथी खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज

Kerala: वायनाड के लोगों के उम्मीद, रायबरेली से जीत जाने के बाद भी हमें नहीं छोड़ेंगे राहुल गांधी

40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, लेबर पार्टी ने कर दी आम चुनाव कराने की मांग

कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी, पुरी से कांग्रेस कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार