एक ही परिवार के 15 लोगों ने पृथक रहने के आदेश का किया उल्लंघन, भेजे गए सरकारी केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2020

मुम्बई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों को घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने के कारण सरकारी पृथक केंद्र में रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्य 22 मार्च को राज्य के उस्मानाबाद जिले में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, जबकि राज्य सरकार ने एक जगह इकट्ठा नहीं होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का परामर्श जारी कर रखा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन कराने में लगे असम के मजिस्ट्रेट की कार पर हमला

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पिछले महीने 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद अधिकारियों ने उन्हें उस्मानाबाद में घर में ही पृथक रहने के लिए कहा और उनके हाथों पर मोहर लगा दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘घर में कुछ दिन बिताने के बाद परिवार के सदस्यों ने पुणे लौटने की इजाजत मांगी जिससे स्थानीय अधिकारियों ने इंकार करदिया। मंगलवार की रात परिवार ने एक मिनी बस भाड़े पर ली और उस्मानाबाद से फरार हो गया।’’ पुणे ग्रामीण पुलिस ने वडगांव के पास उनकी बस को पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब उन्हें सरकारी पृथक केंद्र में रखा है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी