मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, 18 लोगों को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

मुंबई। दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम 15 मंजिला इमारत की पांचवी मंजिल में आग लग गई, जिसमें 18 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक दमकलकर्मी को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर रात 11 बजे काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग शाम सात बजे प्रसिद्ध हैंगिंग गार्डन के निकट पालमा बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लगी।

इसे भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा पाक, बीते आठ माह में 2335 बार किया संघर्षविराम का उल्लंघन

उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मुश्किल से 18 लोगों को बचाया गया। इस दौरान राहुल कावते नामक दमकलकर्मी को दम घुटने के बाद सरकार द्वारा संचालित जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश