तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,287 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2.26 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण पाँच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,287 हो गई। बुधवार को जारी किए गए एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 256 मामले सामने आए, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 135 और खम्मम में 106 मामले सामने आए हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,449 है। 20 अक्टूबर को 41,475 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 39.40 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से अब तक 2,06,961 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,011 हुई 

बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख जनसंख्या पर 1.05 लाख नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 90.38 फीसदी है, जबकि देश में यह 88.8 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana