ब्यावरा थाना क्षेत्र से 16 साल की नाबालिग लापता, संदेह पर अपहरण का मामला दर्जा

By दिनेश शुक्ल | Dec 12, 2020

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम चाठा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गई। परिजनों ने तलाश किया और नहीं मिलने पर शंका जाहिर करते हुए खरेटिया निवासी युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संदेही आरोपित के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के अशोकनगर पुलिस ने लापता नाबालिग बच्चियों को ढूढ़ने का चलाया अभियान, अभी तक 110 नाबालिग बरामद

पुलिस के अनुसार ग्राम चाठा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने बताया कि बच्ची बीते रोज बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसकी तलाश की गई पर न मिलने पर ग्राम खरेटिया निवासी गिर्राज पुत्र बीरम हरिजन पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति