राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,487 नये रोगी, 160 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2021

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,487 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की जानकारी में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के अभी 203017 मामले उपचाराधीन हैं और इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,825 लोगों की जान जा चुकी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 9,715 नए मामले, 81 लोगों की मौत


चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,487 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915,उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर में 906, भरतपुर में 877, बीकानेर में 508,चूरू में 503, भीलवाडा में 501 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 13,499 और मरीज ठीक हुए।


प्रमुख खबरें

जैसे ही ईरान ने ट्रंप को घेरा, 22 अरब देशों के विदेश मंत्री दौड़ पड़े

Evil Eye Remedy: Financial Crisis से हैं परेशान, काली मिर्च का ये ज्योतिष उपाय भर देगा आपकी तिजोरी

Sunetra Pawar संभालेंगी Ajit Pawar की विरासत, Deputy CM के तौर पर लेंगी शपथ, चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता

Wuthering Heights: स्टीमी सीन्स पर Margot Robbie का बेबाक बयान, कहा- कोई खास तैयारी नहीं थी