मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 9,715 नए मामले, 81 लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,81,478संक्रमितों में से अब तक 5,63,754 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,11,223 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 7,324 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19,445 नए मामले, 134 मरीजों की मौत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1627 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1498, ग्वालियर में 695 एवं जबलपुर में 540 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,81,478संक्रमितों में से अब तक 5,63,754 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,11,223 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 7,324 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
अन्य न्यूज़











