उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2021

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,91,610 हो गई तथा संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 8,469 हो गई। प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये हैं, जबकि संक्रमित हुए 1,001 और लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 11,535 संक्रमित उपचाराधीन है। 

 

इसे भी पढ़ें: Unlock-5 का 100वां दिन: देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 2.16 प्रतिशत है


उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,71,606 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर 96.62 प्रतिशत हो गई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में बृहस्‍पतिवार को 1.46 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी, जबकि प्रदेश में अब तक कुल 2.50 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश नमूनों की जांच के मामले में देश में पहले स्थान पर है। प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी, 2021 को पूरे प्रदेश के 1,500 केंद्रों पर पूर्वाभ्‍यास (ड्राई रन) का अंतिम अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2021 से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रारम्भ किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी