Unlock-5 का 100वां दिन: देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 2.16 प्रतिशत है

Coronavirus

मंत्रालय ने कहा कि महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और अब तक कुल 1,00,37,398 लोग ठीक हो चुके हैं। इसने कहा कि ठीक होने के नए मामलों में से 79.96 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2,25,449 है और यह आंकड़ा महामारी के कुल मामलों का केवल 2.16 प्रतिशत है। इसने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में महामारी के केवल 18,139 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 20,539 मरीज घातक विषाणु को शिकस्त देकर ठीक हुए हैं जिससे उपचाराधीन मामलों के आंकड़ों में 2,634 की कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और अब तक कुल 1,00,37,398 लोग ठीक हो चुके हैं। इसने कहा कि ठीक होने के नए मामलों में से 79.96 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5,639 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,350 तथा पश्चिम बंगाल में 1,295 लोग ठीक हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 81.22 प्रतिशत मामले दस राज्यों से हैं। केरल में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों का सामने आना जारी है और राज्य में एक दिन में 5,051 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,729 और छत्तीसगढ़ में 1,010 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में महामारी के चलते 234 लोगों की मौत हुई है। मौत के इन मामलों में से 76.50 प्रतिशत मामले आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। इसने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा 109 का है। 18 राज्यों और केंद्रशाासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी में मौत के मामले राष्ट्रीय औसत से कम हैं। वहीं, 17 अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी में मौत के मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी में मौत का आंकड़ा सर्वाधिक 569 का है। 

इसे भी पढ़ें: सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को PM मोदी की बैठक, वैक्सीन को लेकर होगी चर्चा 

तेलंगाना में कोविड-19 के 346 नए मामले

तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 346 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.89 लाख से ज्यादा हो गई। इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,561 हो गई। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में सात जनवरी रात आठ बजे तक का आंकड़ा शामिल किया गया है। बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 66 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी में 41 और मेडचल मल्काजगिरि में 34 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,89,135 है जबकि अब तक 2,82,574 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 5,000 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 97.73 फीसदी है।

ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश घोषित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन से यहां राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए सात दिन का संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जांच में निगेटिव पाये जाने के बाद भी यात्री को सात दिन पृथक-वास केंद्र में रहना होगा और इसके बाद सात दिन घर पर पृथक रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्लीवासियों को ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संपर्क में आने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम निर्णय लिये हैं। ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अपने खर्च पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन से आ रहे लोगों में जो संक्रमित पाये जाएंगे उन्हें पृथक केंद्र (आइसोलेशन फैसलिटी) में रखा जाएगा। जो निगेटिव पाये जायेंगे, उन्हें सात दिनों के लिए पृथक वास के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें सात दिनों तक घर में पृथक रहना होगा।’’ केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां सेउड़ानों के निलंबन की अवधि बढ़ाने की केंद्र से अपील की थी। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ब्रिटेन से उड़ानों का निलंबित कर दिया था और बाद में इस निलंबन को आठ जनवरी तक के बढ़ाया था। साथ ही सरकार ने वहां से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जांच कराना जरूरी कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नहीं होंगे ये Stunt! 

केंद्र को महाराष्ट्र में कोविड का टीका निशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का खर्च केंद्र को वहन करना चाहिए। ठाणे सिविल हॉस्पिटल में उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराए। शिंदे ने कहा, ‘‘इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में टीकाकरण का खर्च वहन करना चाहिए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी केंद्र से मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।’’ ठाणे के प्रभारी मंत्री शिंदे ने कहा कि जिले में टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

धारावी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया  

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 का सिर्फ एक नया मामला सामने आया। इसके साथ ही क्षेत्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,842 हो गए। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक 3,514 लोग ठीक हो चुके हैं और इलाके में अभी 16 लोगों का इलाज चल रहा है। ढाई वर्ग किमी में फैले धारावी को एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी इलाका माना जाता है। धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।

राजस्थान में कोरोना टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास  

राजस्थान में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास (ड्राई रन) शुक्रवार को हुआ। इसके तहत सभी 33 जिलों के कुल 102 टीकाकरण केंद्रों पर 2550 स्वास्थ्यकार्मिकों को संक्रमण से बचाव का टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान टीकाकरण के बाद हो सकने वाले संभावित सामान्य प्रतिकूल प्रभावों व आवश्यक प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने बताया कि यह कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्‍यास था। उन्होंने बताया कि इससे पहले राज्य में दो जनवरी को 7 जिलों के 18 केंद्र पर 424 कोरोना योद्धाओं के लिए पूर्वाभ्‍यास किया गया था। डा. शर्मा ने बताया कि पूर्वाभ्‍यास के लिए प्रत्येक जिले में टीकाकरण सेंटर की तीन श्रेणियां बनाकर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया है। शर्मा ने बताया कि प्रथम श्रेणी में मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय, द्वितीय श्रेणी में सीएचसी, पीएचसी व अरबन डिस्पेंसरी तथा तृतीय श्रेणी में निजी चिकित्सा संस्थानों पर कुल 102 वैक्सीन सेंटर बनाये गये। उन्होंने बताया कि इन प्रत्येक टीका सेंटर पर कुल 25 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर के टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर पूर्वाभ्‍यास गतिविधियों की निरीक्षण किया।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने वालीं पहली एक्ट्रेस बनीं शिल्पा शिरोडकर, शेयर किया एक्सपीरियंस 

उत्तराखंड में कोविड-19के 269 नए मामले

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 269 नये मामले सामने आये जबकि सात और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 269 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 93111 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 90 मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 58, हरिद्वार में 31 और ऊधमसिंह नगर में 19 मरीज मिले। बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1562 हो गई। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को 390 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 87127 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3179 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1243 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

बिहार में कोरोना से चार और मरीजों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजोंकी मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1428हो गई। साथ ही कोविड-19 से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,55,926 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, मधुबनी, नवादा तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1428 हो गयी। जानकारी के अनुसार बिहार में बृहस्पतिवार अपराहन 4 बजे से शुक्रवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 452 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,55,926हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 91,407 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 504 मरीज ठीक हुए। विभाग के अनुसार बिहार में अबतक 1,90,82,418 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,50,447 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4050है और कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 97.86प्रतिशत है। बिहार के सभी 38 जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का शुक्रवार को पूर्वाभ्यास किया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एन के सिन्हा ने पटना स्थित चिह्नित स्थलों का जायजा लिया एवं पूर्वाभ्यास कर रहे अधिकारियों से बात की।

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 127 नए मामले

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 मामले सामने आए जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,22,303 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1907 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 85 जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि 42 कश्मीर क्षेत्र के हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 48 मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,241 हो गई है जबकि 1,18,155 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के 36 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया 

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 319 नए मामले

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,84,490 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 308 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। अब तक कुल 7,127 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,832 है। वहीं कुल 8,74,531 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से 73 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,693 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,61,975 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 73 मरीजों की जान चले जानेके बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 49,970 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 2890 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 18,58,999 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 51,838 मरीज उपचाररत हैं। मुम्बई में शुक्रवार को 654 नये मरीज सामने आये और यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,97,639 हो गये। शुक्रवार को 11 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक शहर में कोविड-19 से 11,173 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को68,716 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी। राज्य में अबतक 1,32,67,917 लोगों का यह परीक्षण किया गया है।

नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले

नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,964 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार एक और मरीज की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 85 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी 127 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 11,614 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में 82 हुई ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 

गोवा में कोविड-19 के 105 मरीज ठीक हुए

गोवा में रविवार को कोविड-19 के 83 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,709 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 744 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 105 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद इस तटीय राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50,088 हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोवा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 877 है। उन्होंने कहा कि दिन में कुल 2,087 नमूनों की जांच की गई।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़