झारखंड में कोरोना के 1719 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 571 हो गयी जबकि बुधवार को कोविड-19 के 1719 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64456 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की की मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 571 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव से सवा घंटे की मुलाकात के बाद बोले हेमंत सोरेन, बिहार में हम मिलकर लड़ेंगे चुनाव

इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले चौबीस घंटे में 1719 नये मामले सामने आये जिससे अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 64456 हो गयी है। राज्य के 64456 संक्रमितों में से 49750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 14135 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 571की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 62975 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1719 संक्रमित पाये गये। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस के 1,702 नये मामले, 10 और की मौत

आज पूर्वी सिंहभूम में 191 संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 457 और पश्चिमी सिंहभूम में 180 नये कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। इसके अलावा आज राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले आठ लोगों में तीन केवल पूर्वी सिंहभूम से,दो-दो धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम से और एक बोकारो से था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान