अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले, अब तक 30 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिला कर ऐसे मामले बढ़कर 13,348 हो गए हैं। नए संक्रमित लोगों में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। संक्रमण के 179 नए मामलों में, 77 मामले राजधानी क्षेत्र में सामने आए हैं जबकि पूर्वी सियांग में 21, नामसाई में 11, पश्चिम सियांग में 10, निचले सुबानसिरी में नौ, चांगलांग में सात और लोहित में छह मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले, अब तक 30 मरीजों की मौत

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि ऊपरी सुबानसिरी और तिराप से पांच-पांच मामले, ऊपरी सियांग और निचली दिबांग घाटी से चार-चार, अंजाव और दिबांग घाटी से तीन-तीन, पश्चिम कामेंग, सियांग, लोंगडिंग, पापुम्परे और लेपा राडा से दो-दो और निचले सियांग, क्रा दारी, कुरुंग कुमेय और कामले जिले से एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि 26 लोगों को छोड़ कर शेष में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और उन्हें कोविड देखभाल केन्द्रों में भेजा गया है। उन्होंने बताया ,‘‘राज्य पुलिस के दो जवान और सेना के एक जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ राज्य में 3,003 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।


प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी