राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1794 नए मामले, 10 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1,898 तक पहुंच गया। जबकि 1,794 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,95,213 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,898 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का सत्र शनिवार से, कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाएगी सरकार

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 371, जोधपुर में 182, बीकानेर में 139, अजमेर में 140, कोटा में 116, भरतपुर में 94 व पाली में 74 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,78,064 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 1794 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,95,213 हो गयी जिनमें से 15,251 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में से जयपुर में 340, जोधपुर में 223, बीकानेर में 198, अलवर में 135, अजमेर में 69 और सीकर में 95 मामले सामने आये हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!