राजस्थान विधानसभा का सत्र शनिवार से, कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाएगी सरकार

विधानसभा भवन व सदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्थाऐं की गई हैं। इस बैठक के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है।
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट बोले- बदलाव चाहती है उत्तर प्रदेश की जनता
विधानसभा भवन व सदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्थाऐं की गई हैं। इस बैठक के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ट्वीट कर कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों को राज्य में निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी।
अन्य न्यूज़












