बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले, कुल मामले 2,574

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

पटना। बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से नवादा और पूर्वी चम्पारण में 11-11 और राजधानी पटना में चार नए मामले सामने आए हैं। विभाग ने रविवार शाम एक ट्वीट किया, ‘‘ 63 नए मामलों के साथ बिहार में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं।’’ राज्य में रविवार सुबह 117 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 13 हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने दी ईद की बधाई, कहा- घरों में रहकर मनाएं त्योहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 1,859 लोगों का इलाज जारी है और 702 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में सबसे अधिक 200 मामले पटना और फिर रोहतास में 165 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार बिहार में कुल मामलों में से 62 प्रतिशत वे प्रवासी हैं, जो मई के पहले सप्ताह से यहां आना शुरू हुए।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?