ठाणे में कोविड-19 के 1,802 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 2,10,096 हो गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,096 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,302 हो गई।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 92.76 फीसदी और मृत्यु दर 2.52 फीसदी है। जिले में अभी 9,913 मरीजों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के कुल 40,606 मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह