Tuticorin तट से 31.67 करोड़ रुपये की 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2023

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तूतीकोरिन तट से 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) जब्त करते हुए तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि जब्त एम्बरग्रीस की कीमत 31.67 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत संरक्षित जीव स्पर्म व्हेल से एम्बरग्रीस निकलता है। इसे अपना पास रखना और निर्यात करना प्रतिबंधित है। विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि एक गिरोह तूतीकोरिन में हार्बर तट के पास समुद्र मार्ग से एम्बरग्रीस को तस्करी कर श्रीलंका ले जाने की कोशिश कर रहा है।

इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने जांच के दौरान एक वाहन से 18.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस बरामद किया। वाहन में पांच लोग सवार थे। बयान के अनुसार, एम्बरग्रीस की तस्करी के प्रयास में शामिल केरल और तमिलनाडु के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने पिछले दो वर्षों में तूतीकोरिन तट से देश से बाहर ले जाई जा रही 54 करोड़ रुपये कीमत की 40.52 किलोग्राम एम्बरग्रीस बरामद की है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम