तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,873 नए मामले, नौ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,873 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,963 हो गई। वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 827 हो गई। सोमवार को 30 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 360 मामले सामने आए हैं। इसके बाद करीमनगर में 180, रंगारेड्डी में 129, खम्मम जिले में 103 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार रविवार 30 अगस्त को 37,791 नमूनों की जांच हुई। वहीं अब तक कुल 13,65,582 नमूनों की जांच हुई। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 36,782 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में मृत्यु दर 0.66 फीसदी है जो राष्ट्रीय स्तर, 1.78 फीसदी से कम है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 92,837 लोग मुक्त हो चुके हैं। वहीं 31,299 मरीजों का इलाज चल रहा है। तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 73.3 फीसदी है जबकि देश में 76.55 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

पार्सल में मँगवाये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हुआ धमाका, बाप -बेटी की मौत

बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी, Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला