ओडिशा में कोरोना के 1,904 नये मामले, 16 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,904 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले मंगलवार को बढ़कर 2,72,250 हो गए, जबकि बीमारी से 16 और मरीजों की मौत होने से इस तटीय राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,168 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो महीने से अधिक समय बाद, ओडिशा में लगातार दूसरे दिन 2,000 से कम नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों में 1,115 नए मामले सामने आए, जबकि 789 लोगों को संपर्को का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाया गया। खुर्दा जिले, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर पड़ता है, में सबसे अधिक 221 नए मामले सामने आए, उसके बाद नौपाड़ा में 128 और कटक में 111 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज में चार, खुर्दा और कालाहांडी में तीन-तीन, नौपाड़ा में दो और भद्रक, कटक, झारसुगुड़ा और केंद्रपाड़ा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 21,454 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,49,575 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 41.17 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान