बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ अभियान में 12 देशों में 20 लोग गिरफ्तार किए गए : इंटरपोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2025

बाल पोर्नोग्राफी सामग्री के खिलाफ 12 देशों में चलाए गए अभियान के दौरान यूरोप और अमेरिका में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वैश्विक पुलिस संगठन इंटरपोल ने यह जानकारी दी है। इंटरपोल के मुताबिक, स्पेन पुलिस के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान पिछले साल के अंत में शुरू हुआ था, जब पुलिस अधिकारियों ने बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी तस्वीरें प्रसारित करने वाले ऑनलाइन मैसेजिंग समूहों की पहचान की थी।

इंटरपोल ने बताया कि स्पेन के प्राधिकारियों ने एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और एक शिक्षक सहित सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया। संगठन ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी पूर्वी यूरोप में नाबालिगों को उनकी अश्लील तस्वीरों के लिए कथित तौर पर भुगतान करता था, जबकि शिक्षक पर विभिन्न ऑनलाइन मंचों के जरिये बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री प्रसारित करने का आरोप है।

इंटरपोल के अनुसार, लातिन अमेरिका में प्राधिकारियों ने सात देशों में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें पनामा का एक शिक्षक और अल साल्वाडोर के तीन लोग शामिल हैं। संगठन ने बताया कि बाकी संदिग्धों को यूरोप और अमेरिका के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। इंटरपोल ने बताया कि 68 अन्य संदिग्धों की भी पहचान की गई है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि