Air India की दिल्ली से सिंगापुर फ्लाइट से 200 यात्रियों को नीचे उतारा, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2025

सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज़्यादा यात्रियों को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें विमान से उतार दिया गया। यात्रियों को विमान के अंदर लगभग दो घंटे तक बैठाए रखा गया, उसके बाद उन्हें उतार दिया गया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई। 

इसे भी पढ़ें: नसे में धुत यात्री फ्लाइट में चढ़ा, पैसेंजर से किया हंगामा, क्रू मेंबर्स लड़ाई की, देखें वायरल वीडियो

यात्रियों को विमान से क्यों उतारा गया?

विमान में मौजूद एक पत्रकार के अनुसार, विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति खराब थी। लगभग दो घंटे विमान में बैठने के बाद सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने 200 से ज़्यादा यात्रियों को विमान से उतारने के फ़ैसले का कोई ख़ास कारण नहीं बताया। एयर इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में यात्री अखबारों और पत्रिकाओं से हवा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी