फोर्ड ने उतारी फ्रीस्टाइल, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

फोर्ड इंडिया ने आज कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फ्रीस्टाइल पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका पेट्रोल संस्करण 5.09 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये तक और डीजल संस्करण 6.09 लाख रुपये से 7.89 लाख रुपये तक में उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ^^फोर्ड ने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन की नयी श्रेणी शुरू की है। यह हमारे मौजूदा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) इकोस्पोर्ट और एंडेवर के पोर्टफोलियो को समृद्ध करेगा।

 

एसयूवी स्टाइलिंग के अलावा इस वाहन में 6.5 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एपलकारप्ले और एंड्रॉयडऑटो को सपोर्ट करता है। मेहरोत्रा ने कहा कि इसे उसके साणंद संयंत्र में बनाया जाएगा तथा यूरोप और पश्चिम एशिया समेत मुख्य बाजारों को निर्यात किया जाएगा। फोर्ड अभी भारत से करीब 50 देशों को कारों का निर्यात करती है। 

 

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर