Ducati भारत में ला रही है नई मोटरसाइकल- डायवेल 1260, जानिये कीमत और विशेषताएँ

By रतीश कुमार झा | Jun 08, 2021

इटालियन लक्जरी मोटरसाइकल ब्रांड डुकाटी ने भारत में अपना नया ब्रांड ‘डुकाटी डायवेल 1260’ लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी काफी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। गौरतलब है कि डुकाटी ने साल 2021 में 12 बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई थी। इनमें से वह आठवां ब्रांड लॉन्च कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: आरामदेह सफर के लिए हो जाए तैयार, Bajaj ने लॉन्‍च की CT110X मोटरसाइकिल

क्या है इस बाइक की खासियत ?

वर्ष 2021 के मॉडल डुकाटी डायवेल 1260 की कीमत 18.49 लाख रुपये रखी गई है जबकि उच्चतर-स्पेक डायवेल 1260एस की कीमत 21.49 लाख रुपये है। यह मूल्य एक्स-शोरूम एवं संपूर्ण भारत के लिए है। खास बात यह है कि ये मॉडल बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप हैं। डुकाटी डायवेल 1260 एक BS VI-अनुपालन, 162HP, 1,262CC, एल-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन द्वारा संचालित है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। 

  

1260 बीएस-6 मॉडल पांच किलोग्राम अधिक वजनी है वहीं डुकाटी डायवेल 1260S, स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम कम वजनी है। स्टैंडर्ड 1260 का वजन अब 249 किलोग्राम है जबकि 1260 एस हल्के मिश्रित धातुओं के साथ 2 किलोग्राम कम वजन की है।


ट्विन सिलेंडर डुकाटी डायवेल 1260 इंजन पर इंजन बोर और स्ट्रोक क्रमशः 106 मिमी और 71.5 मिमी हैं। ट्विन-सिलेंडर डायवेल 1260 9,500 rpm पर 162 hp और 7,500 rpm (रिवोल्युशन प्रति मिनट) पर 129 nm की क्षमता से युक्त है। नई डुकाटी डायवेल 1260 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, रेडिएटर श्राउड, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।


बाइक में 3.5 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-एलईडी सेटअप और डिजाइनर काले पहिये हैं। जहां स्टैंडर्ड मॉडल डार्क स्टेल्थ (काला) रंग में उपलब्ध है, जबकि 1260S वेरिएंट डुकाटी लाल और थ्रिलिंग काले रंग में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने विकसित की बाइक एम्बुलेंस 'रक्षिता', अब संकरी गलियों में रहने वालों को मिलेगी त्वरित सुविधा

इस बाइक की एक अन्य खासियत है कि यह डुकाटी लिंक एप से जुड़ी हुयी है। इसका मतलब है कि यह बाइक सवार को यात्रा मोड (लोड मोड एवं राइडिंग मोड) को चुनने तथा प्रत्येक राइडिंग मोड को स्मार्टफोन के द्वारा अपनी प्राथमिकता से पैरामीटर चुनने की सुविधा प्रदान करती है। मोटरसाइकल के तीन राइडिंग मोड हैं; स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग। जहां तक सुरक्षा की बात है तो डुकाटी डायवेल 1260 के दोनों पहिये डिस्क ब्रेक से लैस है, साथ ही एबीएस, व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स भी है इसमें।


- रतीश कुमार झा

प्रमुख खबरें

Prajatantra: दिल्ली में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कन्हैया को टिकट देने का विरोध, AAP भी बर्दाश्त नहीं

Punjab में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़, 48 किलोग्राम हेरोइन बरामद; तीन लोग गिरफ्तार

Indian team के चयन से पहले लखनऊ और मुंबई के मुकाबले में नजरें KL Rahul पर

America में तीन पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने वाले संदिग्ध को मार गिराया गया