कोरोना से बचने के लिए यह देश हुआ लॉकडाउन, 21 दिन तक सेना करेंगे निगरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

जोहानिसबर्ग। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अन्य अफ्रीकी देशों की ओर से लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने जैसे कदम उठाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी शुक्रवार से सेना की निगरानी में देशव्यापी लॉकडाउन (बंदी) की घोषणा की है। शुक्रवार मध्यरात्रि से लेकर अगले तीन हफ्ते तक लागू रहने वाले लॉकडाउन के कारण देशभर के करीब 5.7 करोड़ लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर होंगे। केन्या, रवांडा और माली जैसे कुछ अफ्रीकी देशों ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लागू किए हैं।

इसे भी पढ़ें: बोको हराम के हमले में चाड के 92 सैनिकों की मौत

अफ्रीकी देशों में संक्रमण के अब तक करीब 3,203 मामले सामने आए हैं जबकि 87 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पश्चिम एशिया और यूरोप की तुलना में अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या काफी कम है। जोहानिसबर्ग के बाहर सोवेटो शहर में स्थित सैन्य अड्डे से सैनिकों की तैनाती करने से पहले राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा, मैं आपको भेज रहा हूं ताकि आप जाएं और हमारे लोगों को कोरोना वायरस से बचाएं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज