Baghpat में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से 21 लोग बीमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2023

बागपत जिले में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है। बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम को बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में हुई। उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चों समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी माँ, तीन बच्चों की मौत

इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि गांव में मुनादी करा दी गई है कि अगर विषाक्त भोजन के सेवन से किसी की भी तबीयत खराब होती है, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Pakistan के प्रधानमंत्री ने रियाद में आईएमएफ प्रमुख से नए ऋण कार्यक्रम पर की चर्चा

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग