Madhya Pradesh: चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी माँ, तीन बच्चों की मौत

Mother jumps into well
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
घरेलू झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में पहले चार बच्चों को डाला और फिर खुद भी कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। कुमार ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ वर्ष का एक बालक और तीन एवं पांच वर्ष की दो बालिकाएं शामिल हैं।

बुरहानपुर। जिले में घरेलू विवाद के चलते रविवार को 30 वर्षीय महिला अपने चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि मां और एक बेटी को बचा लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि घटना जिले के खकनार क्षेत्र के ग्राम बलड़ी की है। उन्होंने कहा कि प्रमिला भिलाला (30) ने घरेलू झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में पहले चार बच्चों को डाला और फिर खुद भी कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ‘भगवान’ जैसी, कुछ भी गलत नहीं कर सकतीं : पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री

कुमार ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ वर्ष का एक बालक और तीन एवं पांच वर्ष की दो बालिकाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुएं में कूदने पर महिला घबरा गई और रस्सी के सहारे बाहर आ गई और वह अपनी सात वर्षीय बड़ी बेटी को भी बचाने में कामयाब रही। कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़