आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,320 नये मामले, 98 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2021

अमरावती। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले सामने आये जबकि लगभग इतने ही मरीज संक्रमण मुक्त हुये। प्रदेश में मंगलवार को महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे समाप्त हुये 24 घंटे में 91,253 नमूनों की जांच की गयी और 23.36 फीसदी संक्रमण दर के साथ प्रदेश में संक्रमण के 21,320 नये मामले सामने आये। 


बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में प्रदेश में 21,274 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,75,372 हो गयी है जिनमें से 12,54,291 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9,580 हो गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,11,501 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

Summer Vacation में बच्चों को जरुर लें जाए चेन्नई की इन खूबसूरत जगहों पर, आएगा खूब मजा

Amit Shah doctored video case: एक्शन में दिल्ली पुलिस, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को पूछताछ के लिए बुलाया

Uttar Pradesh : पूर्व मंत्री, विधान परिषद सदस्य Yashwant Singh का दो वर्ष बाद भाजपा से निष्कासन रद्द

Mumbai में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित