By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021
विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 34,720 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,280 हो गई है। विभाग ने कहा कि मुंबई में संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,395 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को 32,254 नमूनों की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1,50,10,037 नमूनों की जांच की जा चुकी है।