मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 9 2021 8:29AM
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,591 संक्रमितों में से अब तक 2,50,727 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,041 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 190 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,591 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,823 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 615, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 228 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 19 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 74 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,591 संक्रमितों में से अब तक 2,50,727 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,041 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 190 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 8, 2021
मीडिया बुलेटिन 8 फरवरी 2021
🔹 मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति
• कुल टीकाकृत हितग्राही : 3 लाख 77 हजार 6
*शाम 6 बजे तक अद्यतन@mp_iec#LargestVaccineDrive#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/sv5A0kh4cK
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












