ओडिशा में कोरोना के 2,275 नये मामले, 17 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2275 नये मामले सामने आये जबकि 17 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गयी। प्रदेश में संक्रमण से अब तक 1057 लोगों की मौत हो चुकी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 1318 मामले विभिन्न पृथक—वास केंद्रों में मिले हैं और बाकी संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं। अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में सबसे अधिक 364 मामले खुर्दा जिले से हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद सुंदरगढ़ में 150, कटक में 144 सामने आये है। इसके अलावा सात जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, यह सूचित करते हुये अत्यंत दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 17 संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। ओड़िशा में फिलहाल 25,635 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,30,192 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

रात को आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग, तो घर पर बनाएं गुलाब जामुन मूस

अस्तित्व बचाने के संकट से जूझती कम्युनिस्ट पार्टियां

ओडिशा में BJD अस्त और Congress पस्त, BJP को लेकर लोग हैं आश्वस्त : PM Modi

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...