मध्यप्रदेश में कोरोना के 234 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या नौ हजार के करीब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

भोपाल।  मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,996 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 384 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।  अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार और खंडवा, खरगोन एवं उज्जैन में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 149 मौत इंदौर में हुई है। उज्जैन में 59, भोपाल में 61, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 15, खरगोन में 12, जबलपुर एवं सागर में 10-10, देवास में नौ लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।’’ अधिकारी ने बताया कि मंदसौर में आठ, नीमच में पांच, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन-तीन, ग्वालियर, रतलाम, सतना एवं सीहोर में दो-दो और आगर मालवा, अशोकनगर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, दतिया, झाबुआ, मंडला, मुरैना, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, टीकमगढ़ एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण की वजह से हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के कुल 226770 केस, अब तक मौतें 6348, 109462 लोग हुए ठीक


उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 54 नए मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 52, नीमच में 38, खरगोन में 12, भिंड एवं सागर में नौ-नौ, मुरैना में आठ, खंडवा में सात, डिंडोरी एवं नरसिंहपुर में पांच-पांच, देवास, शिवपुरी एवं जबलपुर में चार-चार, ग्वालियर में तीन, आगरमालवा, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, विदिशा बैतूल, रतलाम, सतना, छिंदवाड़ा, मंडला एवं धार में एक-एक नए संक्रमित मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों से कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,006 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा