झारखंड में कोरोना संक्रमण के 237 नए मामले, तीन और मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी वहीं आज संक्रमण के 237 नये मामले सामने हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 958 हो गयी। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,158 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीके के उत्पादन और वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र किया जा रहा स्थापित: हर्षवर्धन 

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में 1,05,040 संक्रमित अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इनके अलावा 2,160 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 39,634 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 237 लोग संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी

फॉक्सकॉन रोजगार पर श्रेय की जंग: राहुल गांधी ने सराहा, वैष्णव ने मेक इन इंडिया को दिया श्रेय

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी, तेज गेंदबाजों पर जोर

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित