केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,375 नए मामले, अबतक 244 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,375 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कुल मामले 60,000 के पार पहुंच गए। यहां दस और संक्रमितों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 244 पर पहुंच गई। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के हवाले से एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 2,141 लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए जबकि 174 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है। 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले, अबतक 223 मरीजों की मौत

61 लोग लोग विदेश से लौटे हैं तथा 118 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं। शैलजा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 61,878 है, वहीं अब तक 40,343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 21,232 लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election: अभी चुनावी रण में नहीं उतरेंगी प्रियंका गांधी, अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ेंगे राहुल!

कम वोटिंग के बाद हार रहे हैं मोदी, फिर जीत कौन रहा है? राज्य दर राज्य आंकड़ों के हिसाब सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रोपेगेंडा को खुद ही करें डिकोड

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट के मामले में Rajasthan से छह और लोग गिरफ्तार

IPL 2024: लोग उसे भगवान समझते हैं... विराट कोहली के आलोचकों पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू