पंजाब में कोरोना से 25 मरीजों की मौत, संक्रमण के 568 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में बुधवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गयी और 568 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,946 हो गयी। राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में 10, लुधियाना में नौ, अमृतसर में तीन, गुरदासपुर में दो, पटियाला में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण से मृतकों की संख्या 361 हो गयी है। लुधियाना में 95, पटियाला में 86, अमृतसर में 77, गुरदासपुर और बरनाला में 35-35 मामले आए। संक्रमण से ठीक होने के बाद 461 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 10,213 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4372 मामले हैं। कोविड-19 केसबसे ज्यादा 2819 मामले लुधियाना से सामने आए हैं। जालंधर में 2157, अमृतसर में 1735, पटियाला में 1569 मामले आए हैं। राज्य में कुल 5,61,121 नमूनों की जांच की गयी है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत