असम में कोरोना के 28 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 185 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 185 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 15 नए मामले आज रात में आए हैं और ये सभी पृथक केंद्र में रह रहे थे, वहीं 13 अन्य मामले शाम में सामने आए हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया कि 14 नए मामले सरूसाजई पृथक केंद्र से आए हैं और अब बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं एक मामला करीमगंज से आया है। व्यक्ति पृथक केंद्र में रह रहा था। अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं 48 संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में 130 लोगों को इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram