गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये, छह और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2021

अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,659 हो गई, वहीं 770 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,018 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद और सूरत जिले में 2-2 और भावनगर एवं गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, किसानों का 980 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया

इसमें कहा गया है कि दिन के दौरान 770 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,03,892 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब ठीक होने की दर 97.84 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि गुजरात में 7,749 उपचाराधीन मरीज हैं। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक कुल 2,12,92,259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: अशांत बलूचिस्तान में हुआ आतंकवादी हमला, हमले में पाकिस्तानी जवान की मौत

न के दौरान, 2.52 लाख पात्र व्यक्तियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाये गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में कोविड-19 के दस नए मामले सामने आए।

प्रमुख खबरें

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया