अशांत बलूचिस्तान में हुआ आतंकवादी हमला, हमले में पाकिस्तानी जवान की मौत

Pakistani

देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में तुर्बत हवाईअड्डे के निकट हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का एक सैनिक मारा गया। ‘इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि इस हमले को छोटे हथियार से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने अंजाम दिया।

क्वेटा। देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में तुर्बत हवाईअड्डे के निकट हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का एक सैनिक मारा गया। ‘इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि इस हमले को छोटे हथियार से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने अंजाम दिया। आतंकवादियों ने तुर्बत हवाईअड्डे के निकट कुछ सैनिकों पर हमला किया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें सैनिक अकील अब्बास मारा गया।

इसे भी पढ़ें: कूलभूषण के लिये कानून पारित करने का उद्देश्य आईसीजे के आदेश को अमल में लाना है: पाकिस्तान

हमले के बाद फ्रंटीयर कोर के जवानों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। प्रांत में 11 जून के बाद से सुरक्षा बलों पर यह तीसरा आतंकवादी हमला है। इस हफ्ते की शुरुआत में आईईडी विस्फोट में फ्रंटीयर कोर के चार जवान मारे गए थे। 11 जून को हुए हमले में फ्रंटीयर कोर का एक जवान और दो आतंकवादी मारे गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़