राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हुए 3000 डोपिंग विरोधी टेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2018

गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने 3000 से ज्यादा टेस्ट किये ताकि खेलों पर डोपिंग का साया नहीं पड़ने पाये। आस्ट्रेलियाई खेल डोपिंग निरोधक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी डेविड शार्प ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 2600 और विदेशी खिलाड़ियों के 500 टेस्ट हुए। इनमें से कुछ टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग स्तर पर ही किये गए। राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मेडिकल आयोग के डाक्टर मनि जगदीशन ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के डोप नमूने दस साल तक रखे जायेंगे ताकि उनका दोबारा टेस्ट किया जा सके।

 

गौरतलब है कि हर साल 500 से ज्यादा डोप टेस्ट, विशेष खुराक तथा जर्मनी से आये पोषक सप्लीमेंट 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भारोत्तोलकों की सफलता का राज है। खेलों के दौरान पूर्णकालिक फिजियो साथ नहीं होने के बावजूद भारतीय भारोत्तोलकों का यह प्रदर्शन सराहनीय है। अभ्यास सत्र के दौरान हर भारोत्तोलक के पास कोच नहीं था क्योंकि साथ आये कोच प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा स्थल पर रहते थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा