सुरक्षा जोखिमों के बीच 3 देशों के प्रधानमंत्रियों ने किया कीव की यात्रा, यूक्रेन के प्रति जताया समर्थन

By अनुराग गुप्ता | Mar 16, 2022

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच 21वें दिन भी युद्ध जारी है। ऐसे में रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के शहरी इलाकों पर बमबारी कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों ने युद्धग्रस्त कीव यात्रा की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया। 

इसे भी पढ़ें: मदद की कितनी गुहार लगाएंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, क्या कोई होगा फायदा? 

कीव समेत कई शहरों पर रूस ने हमला तेज कर दिया है। मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल पर भी कब्जा हो चुका है। इन तमाम सुरक्षा चुनौतियों के बीच तीनों प्रधानमंत्रियों ने 3 घंटे कीव में गुजारे। पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविकी ने कीव की लंबी यात्रा के दौरान संदेश दिया कि यूक्रेन का अधिकांश हिस्सा अभी भी वोलोडिमिर जेलेंस्की के हाथों में है।

क्या रूस को हराने में सक्षम है यूक्रेन ?

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फ़ेसबुक पर एक टेबल के चारों ओर बैठे हुए नेताओं का एक वीडियो पोस्ट किया। इस बैठक में नेताओं ने उन्हें युद्ध के घटनाक्रम की जानकारी दी। बैठक के बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऐसे दोस्तों के साथ हम रूस को हराने में सक्षम हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के पार, अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे जेलेंस्की 

अमेरिकी संसद में भाषण देगें जेलेंस्की

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। वोलोडिमिर जेलेंस्की के संबोधन का सजीव प्रसारण यूएस कैपिटल में किया जाएगा, जो रूस को रोकने की उनकी लड़ाई में एक अनोखी रणनीति में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में संबोधन के दौरान विंस्टन चर्चिल और हैमलेट का जिक्र किया था।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी