अमेरिकी मेल बम मामले के संदिग्ध पर न्यूयार्क में 30 अभियोग लगाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

न्यूयार्क। अमेरिकी अभियोजकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों को पाइप बम भेजने के आरोपी पर ऐसे अभियोग लगाए हैं जिसमें उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। अभियोजकों ने न्यूयार्क में शनिवार को ये अभियोग लगाए। आरोपी सीजर सायोक जिस वैन में रहता था उसमें ट्रंप के समर्थन में और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति विरोध वाले स्टिकर लगे थे। उसे 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और उस पर सनशाइन स्टेट में पांच आरोपों में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपी को बाद में न्यूयार्क ले जाया गया और इस सप्ताह की शुरूआत में उसे मैनहट्टन की अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उस पर 30 अभियोग लगाए जाने की बात सामने आई। सायोक पर अब 16 विस्फोटक उपकरण भेजने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं इससे पहले कानून लागू कराने वाले अधिकारियों ने कहा था कि सायोक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 11 आलोचकों को 13 अलग-अलग विस्फोटक उपकरण भेजे थे। इसके अलावा, उस पर प्रत्येक मेल बम के लिए जनसंहार के हथियार के इस्तेमाल के पांच-पांच आरोप भी लगाए गए हैं। 

 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज