अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 30 नए केस, कुल मामले 16,174 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके कुल मामले 16,174 हो गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में सेना का एक जवान भी शामिल है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि एक दिन में 66 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 968 है जबकि 15,157 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए केस, कुल मामले 16,144 हुए

वहीं संक्रमण के कारण 49 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में संक्रमण से उबरने की दर 93.71 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3.54 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1,178 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है। मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होने पर संतोष व्यक्त किया है और अपील की है कि सभी लोग जानलेवा संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!