- |
- |
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए केस, कुल मामले 16,144 हुए
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 25, 2020 16:22
- Like

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया किप्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में चार सेना के कर्मी हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया किप्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में चार सेना के कर्मी हैं। एसएसओ के मुताबिक, कुल 15091 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
प्रदेश में संक्रमण से उबरने की दर 93.47 फीसदी है। डॉ जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 1,004 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 49 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में 3,53,201 नमूनों की जांच कीजा चुकी है जिनमें से 1464 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।#ArunachalCovid19Update
@ 10.00 PM 24th November 2020
52 COVID-19 Cases Detected in 15 Districts
11 Symptomatic Cases
55 Patients Discharged from 11 Districts pic.twitter.com/w4L5z7oS4p— Directorate of Health Services Arunachal Pradesh (@DirectorateofHS) November 24, 2020
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 5, 2021 12:10
- Like

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं सामने आया है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 38,090 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 16,838 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16,780 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और दो लोगों का उपचार चल रहा है। ये दोनों मरीज तिरप जिले में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: ब्राजील के उपग्रह प्रक्षेपण के बाद अब भारत इटली के साथ कर रहा अवसरों की तलाश
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 4,07,377 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 326 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 38,090 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।
राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा, कहा- महंगाई एक अभिशाप
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 5, 2021 12:03
- Like

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘स्पीक अप अंगेस्ट प्राइजराइज’ अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए।’’
नयीदिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल -डीजल ,रसोईगैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘स्पीक अप अंगेस्ट प्राइजराइज’ अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए।’’
इसे भी पढ़ें: विपक्ष जितना RSS-RSS करता रहेगा, संघ उतना ही मजबूत होगा: येदियुरप्पा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है। देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे।’’ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा।
महँगाई एक अभिशाप है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2021
केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महँगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है।
देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए-#SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन से जुड़िए। pic.twitter.com/jQ2JhXElAa
विपक्ष जितना RSS-RSS करता रहेगा, संघ उतना ही मजबूत होगा: येदियुरप्पा
- अंकित सिंह
- मार्च 5, 2021 11:55
- Like

राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ ऐसा कर रहा है जो अपने मौलिक रूप में भिन्न है। उन्होंने कहा था कि आरएसएस देश के संस्थानों में अपने लोगों की भर्ती कर रहा है।
राहुल गांधी का संघ को लेकर दिए गए बयान और शशि थरूर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ी दाढ़ी पर की गई टिप्पणी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीएस येदियुरप्पा ने राहुल गांधी के साथ-साथ शशि थरूर पर भी हमला किया है। येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष जितना आरएसएस आरएसएस करता रहेगा, उतना ही आरएसएस शक्तिशाली होगा। येदियुरप्पा ने कहा कि वे (विपक्ष) आरएसएस-आरएसएस कहते रहते हैं, वे जितना कहेंगे उतना ही शक्तिशाली आरएसएस बनेगा। मैं आज आरएसएस की वजह से यहां हूं। पीएम भी गर्व से कहते हैं कि वह आरएसएस से हैं। जब पीएम मोदी को COVID के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनिया भर में सराहना मिली है, वे पीएम की दाढ़ी के बारे में भी बकवास करते हैं।
आपको बदा दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ ऐसा कर रहा है जो अपने मौलिक रूप में भिन्न है। उन्होंने कहा था कि आरएसएस देश के संस्थानों में अपने लोगों की भर्ती कर रहा है। उन्होंने कहा था कि अगर हम भाजपा को चुनाव में हरा भी दें तब भी हम संस्थागत ढांचे में उनके लोगों से छुटकारा नहीं पा सकेंगे। गांधी ने कमल नाथ के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि नाथ ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते थे क्योंकि वे आरएसएस के लोग थे और उन्हें जैसा कहा जाता था वैसा वह नहीं करते थे।They (Opposition) keep saying RSS-RSS, the more they say the more powerful RSS will become. I'm here today because of RSS. PM also proudly says he's from RSS.They even talk nonsense about PM's beard, when he has been appreciated worldwide for his fight against COVID: Karnataka CM pic.twitter.com/lAiY1auqSZ
— ANI (@ANI) March 5, 2021

