कर्नाटक में कोरोना के 3,014 नए मरीज मिले, 28 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 3,014 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,23,412 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 28 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 11,168 लोगों की जान संक्रमण से जा चुकी है। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 7,468 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,57,208 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक इस समय कर्नाटक में 55,017 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 956 गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना के 8,477 नए मरीज मिले, 85 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘ 3,014 नए मामलों के मुकाबले 7,468 मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 17वां दिन है जब नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।’’ बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को अकेले बेंगलुरु शहर में 1,621 नए मामले और 17 मौतें दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि हासन में 173, मैसुरु में 161, विजयपुर में 122, दक्षिण कन्नड में 95, मांड्या में 89, बेल्लारी में 70, चित्रदुर्ग में 59 और तुमकुरु में 53 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, बेल्लारी-मैसुरु में दो-दो और दक्षिण कन्नड, धारवाड, कोलार, रामनगर, शिमोगा, तुमकुरु और विजयपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 81,128 जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से करने के साथ कुल 1,01,556 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक 79.06 लाख नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज