अरुणाचल में कोरोना संक्रमण के 31 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 16,092 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 16,092 हो गयी है। संक्रमितों में सेना के पांच जवान भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 64 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। अधिकारी ने बताया कि वेस्ट कामेंग जिले में सबसे अधिक नौ नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सात एवं नामसाइ में छह मामले सामने आये हैं। जाम्पा ने बताया कि सभी मामले त्वरित एंटीजन जांच में सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में फिलहाल 1007 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कुल 15,036 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 93.43 प्रतिशत है जबकि संक्रमित होने की दर 6.57 फीसदी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सर्वाधिक 671 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)