हिमाचल प्रदेश के मंडी में बस पलटने से 31 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा उस समय हुआ जब चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही बस का चालक ‘4 माइल्स’ (बिंद्रावणी) के पास वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्रियों, चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari

राहुल गांधी का आरोप: भाजपा ने मैन्युफैक्चरिंग खत्म की, भारत को बेरोजगारी व चीनी आयात पर धकेला।