मणिपुर में जब्त 314.471 किलोग्राम मादक पदार्थों का निपटारा किया गया: CM Biren Singh

By Prabhasakshi News Desk | Jan 25, 2025

इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले में एक जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान केंद्र में कुल 314.471 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थों का निपटारा किया गया। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में 2018 से मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध सिर्फ एक अभियान नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करने, हमारे समाज की अखंडता की रक्षा करने और मणिपुर के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने का एक मिशन है।


उन्होंने कहा, “आइए, हम सभी इस प्रयास में एकजुट हों और मणिपुर को नशा मुक्त राज्य बनाने के अपने संकल्प व प्रतिबद्धता को मजबूत करें।” सिंह ने कहा, आज 9 किलोग्राम हेरोइन समेत 314 किलोग्राम विभिन्न नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। हमारा लक्ष्य नशीले पदार्थों से जुड़े लोगों को पूरी तरह से परास्त करना है। हम अफीम के बागानों को भी नष्ट करते रहेंगे और राजमार्गों, सीमावर्ती क्षेत्रों व राज्य के हर हिस्से में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सक्रिय रूप से काम करेंगे। यह हमारे लोगों और खासकर युवाओं को बचाने के लिए जरूरी है।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित